प्राइवेट स्कूल्ज अब सिर्फ टूशन फीस ही चार्ज कर सकेंगे: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

प्राइवेट स्कूल्ज अब सिर्फ टूशन फीस ही चार्ज कर सकेंगे: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है। सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेगा, सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं।
सिसोदिया ने कहा, जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी। कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने आदेश दिए हैं कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल-
-बिना सरकार से पूछे फ़ीस नहीं बढ़ाएँगे,
-एक साथ तीन महीने की फ़ीस नहीं लेंगे, केवल एक महीने की tution फ़ीस के अलावा कोई अन्य फ़ीस नहीं लेंगे.
-फ़ीस न देने पर किसी बच्चे को ऑनलाइन क्लास से नहीं हटाएँगे.— Manish Sisodia (@msisodia) April 17, 2020
इसके अलावा सिसोदिया ने कहा, सरकार ने आज फैसला लिया है कि किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता।
मनीष सिसोदिया ने कहा, सभी निजी स्कूलों की ये जिम्मेदारी है कि वे अपने सभी स्टाफ को (टीचिंग और नॉन टीचिंग) समय पर सैलरी दें। अगर उनकी आय में किसी तरह की कमी है तो वो अपनी पैरंट संस्था से पैसा लेकर उसको पूरा करें। जो स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।