31 मार्च तक सारे सिनेमाघर बंद:दिल्ली सरकार

All theatres closed till 31 March, It is big announcement by Delhi Government to shut all schools and cinema halls till 31st March 2020
31 मार्च तक सारे सिनेमाघर बंद:दिल्ली सरकार
दिल्ली के सारे सिनेमा घर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के खतरे के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (12 मार्च) को यह ऐलान किया। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में होने वाली परीक्षाएं भी फिलहाल नहीं होंगी। भारत में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। तेरह नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से, जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है।
राज्यवार आंकड़े बताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में बृहस्पतिवार (12 मार्च) तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं।